बिज़नेस प्लान कैसे करें? | Business Planning Tips | Startup Success Formula | Corpbiz

9



#BusinessPlan आपको एक लक्ष्य देता है और इससे आपके Goals भी क्लियर होते हैं। अगर आपको अपने व्यवसाय के बारे में नॉलेज हैं तो Plan तैयार करना आपके लिए मुश्किल नही होगा। तो आज के इस वीडियो में हम आपको बताएंगे की एक बिज़नेस प्लान क्यों करना जरुरी है और प्लान करने से आपके बिज़नेस पर आपका क्या फायदा हो सकता है

Business Plan क्या है

कोई भी काम करने से पहले उसकी योजना बनाई जाती है। यही बात आपके काम के ऊपर भी लागू होती है जहां इस योजना का लिखित रूप Business Plan कहलाता है।

Business Plan क्यों जरूरी हैं?

इससे पहले कि हम आपको बताएं कि किसी काम का रोड मैप कैसे बनाते हैं’ आपको यह पता होना चाहिए कि ये क्यों जरूरी होता है और यह किस तरह से आपके व्यवसाय को लाभ पहुंचाता है। कुछ लोग सोच सकते हैं कि आखिर इसकी ज़रूरत क्या है? तो वे ये जान लें कि स्टडीज में पाया गया है कि जो बिजनेस एक अच्छे प्लान के साथ शुरू होते हैं उनकी सक्सेस होने के चांसेज 30% तक बढ़ जाते हैं।

Business plan is very important for the following purposes:-

बिज़नेस प्लान निम्न उद्देश्यों के लिए बहुत जरूरी होता हैं:-
• Bank में Business Loan के लिए Apply करने के लिए
• अपने #SmallBusiness या #Startup के लिए Venture Capital Firm जैसे अन्य तरीकों से Fund जुटाने के लिए
• Business से related किसी भी प्रकार की Subsidy या कोई Scheme के लिए Apply करना
• Business Partnership और फ्रेंचाइजी के लिए
• एक अच्छी तरह से बनाए गए Plan से न सिर्फ Bank और दूसरे एक्सटर्नल सोर्सेज से Funding or Finance लेना सरल होता है बल्कि Internal Operations में भी यह काफी हेल्पफुल होता है

Business Plan बनाने के लिए आपको जिन Steps को फॉलो करना हैं, वह कुछ इस प्रकार हैं:

1. Executive Summary -व्यापार अवलोकन
अगर आप एग्जीक्यूटिव समरी, इसे आप #Business Overview भी कह सकते हैं। एग्जीक्यूटिव समरी में आपके बिजनेस के बारे में बताया जाता हैं।
यह क्या हैं, किससे सम्बंधित हैं, इसका उद्देश्य क्या हैं, इसकी प्रोडक्ट या सेवाएं क्या होगी, लोकेशन क्या होगी, जैसे सवालो का जवाब एग्जीक्यूटिव समरी में होता हैं।
एक्सक्यूटिव समरी में Growth और #FinancialPlans को भी शामिल किया जाता हैं।

2. Company Description – कंपनी विवरण
कम्पनी डिस्क्रिप्शन के बारे में तो आपको जानकारी जरूर होगी। इसमे आपको आपकी कम्पनी की डिटेल्ड इनफार्मेशन देनी होती हैं। इसमे आपको आपकी कम्पनी के बारे में बताना होता हैं, जिन समस्याओ को आपको कम्पनी सॉल्व करने जा रही हैं।
उनके बारे में बताना होता हैं, जिन कन्जयूमर्स, ऑर्गनाइजेशन्स और व्यवसायों को आपकी कम्पनी सर्व करेगी उसके बारे में बताना होता हैं और कम्पनी के प्लान्स की जानकारी देनी होती हैं।

3. #MarketAnalysis करना – बाजार का विश्लेषण
बिना बाजार की जानकारी हुए किसी भी तरह के व्यवसाय को शुरू करना वाकई में एक बेवकूफी मानी जाती है।
अगर आपको बाजार की नॉलेज होगी तो आपका बिज़नेस अच्छी स्पीड के साथ सफल होगा लेकिन अगर आपको बाजार के बारे में कुछ पता ही नहीं होगा तो बिज़नेस के सफल होने की संभावनाएं काफी कम हो जाएगी।
मार्केट एनालिसिस में आपको कंज्यूमर्स, कॉम्पटीटर्स, कॉम्पटीटर्स की बिजनेस स्ट्रेटेजी, क्या आप कॉम्पटीटर से बेहतर कर पाएंगे जैसे सवालो का जवाब देना होता है।

4. Organization and Management – संगठन और प्रबंधन
एक बेहतरीन बिजनेस प्लान में ऑर्गेनाइजेशन और मैनेजमेंट की सटीक जानकारी होती है। इसमें आपको कंपनी के स्ट्रक्चर और इसे कौन चलाएगा जैसे सवालों का जवाब देना होता है।
मतलब यहाँ आपको अपनी कम्पनी के लीगल स्ट्रक्चर के बारे में बताना होता हैं।

5. Service or Product Line – सेवा या उत्पाद
अपने व्यवसाय का बिजनेस प्लान तैयार करते वक्त आपको जिस चीज पर सबसे अधिक ध्यान देना होगा वह कंपनी के द्वारा प्रदान की जा रही है सेवाएं या प्रोडक्ट्स की जानकारी हैं।
इसमे आपको बताना होगा कि आपके प्रोडक्ट्स या सेवाए किस तरह से कस्टमर्स के लिए फायदेमंद होगी।

6. Marketing and Sales : विपणन और बिक्री
आज के समय मे किसी भी Business को Profit दिलवाने के लिए एक #Marketing और #Sales स्ट्रेटेजी का होना जरूरी होता हैं।
आप जिस भी तरह का Business शुरू करने जा रहे हो आपको उसके लिए एक Marketing स्ट्रेटेजी तैयार करनी होगी जो आपकी जरूरतों को पूरा कर सके

7. #Funding – फंडिंग
अगर आपके पास अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पूरी पूंजी नहीं है तो आप किस तरह से फंडिंग्स प्राप्त करोगे, यह आपके दिमाग मे साफ होना चाहिए। इससे भी अधिक यह बात साफ होनी जरूरी हैं कि आपके व्यवसाय में कितना पैसा लगेगा। फंडिंग्स प्राप्त करने के लिए आपको कम से कम अगले 5 साल के फाइनेंशियल बिजनेस गोल्स क्लियर करके रखने होंगे अर्थात आपके दिमाग मे यह साफ होना चाहिए कि आप बिजनेस में अगले 5 साल में कितनी पूंजी निवेश करोगे।

8. Example Business Plan – व्यापार की योजना
किसी भी बिजनेस प्लान को अधिक सटीक बनाने के लिए या फिर फंडिंग्स प्राप्त करने के उद्देश्य से उसे आसानी से समझाने के लिए आपके पास एक Example (उदाहरण) भी तैयार होना चाहिए।
इस बात का ध्यान रखें कि वह बिजनेस प्लान एक ऐसी कम्पनी का हो जो अच्छा मुनाफा कमा रही हो और बाजार में अपना नाम बना चुकी हो।

Know more visit:

Phone:- 9121230280
Email:- [email protected]

Want to know more about #Corpbiz​?

Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help.

Website:
Facebook:
Twitter:
Instagram:
LinkedIn:

Leave A Reply
Bitcoin (BTC) RM412,292.54
Ethereum (ETH) RM7,870.91
Tether (USDT) RM4.37
BNB (BNB) RM2,644.81
USDC (USDC) RM4.37
XRP (XRP) RM9.97
BUSD (BUSD) RM4.35
Cardano (ADA) RM3.11
Solana (SOL) RM650.90
Dogecoin (DOGE) RM0.79304
Polkadot (DOT) RM17.98
Polygon (MATIC) RM1.05
Lido Staked Ether (STETH) RM7,864.61
Shiba Inu (SHIB) RM0.00006
Dai (DAI) RM4.37
TRON (TRX) RM1.08
Avalanche (AVAX) RM96.27