Game Cafe Business Plan | How to start a Gaming Business? | Gaming Cafe Business शुरू करे | Corpbiz



गेम कैफे बिजनेस एक ऐसा #gaming #business है, जिसमें हमें किसी खास लोकेशन पर एक दुकान के अंदर 8-10 कंप्यूटर का Set-up करना होता है और फिर बाहर हमें Game parlour या फिर game Café का बोर्ड लगाना होता है| इसके बाद बच्चे और यंगस्टर आपके गेम कैफे पर आकर अपने पसंद की गेम कंप्यूटर के ऊपर खेलते हैं| गेम खेलने के बदले में आप लोगों से हर घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज करते हैं| इस प्रकार आपकी कमाई भी होती है और लोगों का #entertainment भी होता है|

Game Café business पूरी तरह से गेमिंग से जुड़ा हुआ है, जो कि इसके नाम से ही प्रतीत होता है| गेम कैफे बिजनेस को आप अपने #cyber parlour या फिर cyber café में भी खोल सकते हैं या फिर आप चाहे तो इसका Set-up बिल्कुल अलग ही कर सकते हैं| गेम कैफे बिजनेस को हम Game parlour, gaming zone, gaming Arena, gaming Café के नाम से भी जानते हैं|

गेम कैफे बिज़नेस फ्यूचर डिमांड

बच्चों को वीडियो गेम खेलना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है| अगर आपके गेमिंग कैफे में अच्छी गेमिंग मशीनरी और हाई क्वालिटी के गेम खेलने वाले सामान है, तो आपका वीडियो सेंटर हमेशा लोगों से भरा रहेगा| विदेशों में गेमिंग कैफे अंधाधुंध चलता है| हमारे इंडिया की अधिकतर आबादी यंगस्टर और बच्चों की है, तो इस बात से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि गेमिंग कैफे का फ्यूचर बढ़िया रहेगा|

गेम कैफे बिजनेस लोकेशन

आप ऐसी जगह पर भी गेमिंग कैफे खोल सकते हैं, जहां पर student रहते हो या फिर hostel हो. कुल मिलाकर आपका गेमिंग कैफे भीड़-भाड़ वाली जगह पर होना चाहिए, ताकि आपकी अच्छी कमाई हो| और जहा पर youngsters और बच्चो की संख्या अच्छी खस्सी हो.

गेम कैफे बिजनेस स्टाफ

Gaming centre में स्टाफ की संख्या इस बात पर आधारित होती है कि आखिर आपका गेमिंग सेंटर कितना बड़ा open करना चाहते है. अगर आपके गेमिंग सेंटर में 10 कंप्यूटर हैं, तो आपको अपने अलावा 2 लोगों की आवश्यकता पड़ेगी, साथ ही आपको गेमिंग इक्विपमेंट या फिर गेमिंग कंप्यूटर में आने वाली खराबीयों को इमरजेंसी में ठीक करने के लिए किसी technician से भी संपर्क करना होगा|

अगर आपके गेमिंग सेंटर में 20 कंप्यूटर हैं तो आपको टोटल 4 लोगों की आवश्यकता पड़ेगी| इसी प्रकार जितने ज्यादा आपके गेमिंग सेंटर में कंप्यूटर होंगे, आपको हर 10 कंप्यूटर बढने पर 2 लोगों की आवश्यकता पड़ेगी|

गेम कैफे बिजनेस निवेश

10 कंप्यूटरों वाले गेमिंग कैफे को स्टार्ट करने के लिए आपको लगभग ₹2,00,000 का investment करना होगा| अगर आप इससे बड़ा या छोटा गेमिंग सेंटर चालू करना चाहते हैं, तो आपका इन्वेस्टमेंट कम या ज्यादा हो सकता है| आपका इन्वेस्टमेंट इस बात पर भी निर्भर करता है कि, आप अपने गेमिंग सेंटर में सभी नए सामान डालना चाहते हैं या आप कुछ सेकेंड हैंड सामान का भी इस्तेमाल करना चाहते हैं| इसके अनुसार भी इन्वेस्टमेंट की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है|

गेम कैफे बिजनेस लाभ

Gaming Centre Me profit इस बात पर आधारित होगा कि, आपका गेमिंग कैफे कितना बड़ा है अथवा आपके गेमिंग कैफे में गेम्स खेलने के लिए कितने #PlayStation या फिर कंप्यूटर मौजूद है। मान लीजिए अगर आप एक व्यक्ति से 1 घंटे गेम खेलने के लिए ₹20 चार्ज करते हैं, तो इस प्रकार अगर आपके गेम पार्लर में 10 कंप्यूटर है तो आपको 1 घंटे में दसों कंप्यूटर पर गेम खेलने वाले लोगों से ₹200 की कमाई होगी| इस प्रकार जितने ज्यादा प्लेस्टेशन या कंप्यूटर आपके गेमिंग सेंटर में होंगे, आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी| आप 1 घंटे का ₹20 से भी ज्यादा चार्ज कर सकते हैं| यह आपके ऊपर ही डिपेंड करता है| अतः इस बिज़नेस को करने से आपको बेहतरीन कमाई करने का मौका प्राप्त हो सकता है.

गेम कैफे बिजनेस लाइसेंस

गेमिंग कैफे की दुकान चलाने वाले इच्छुक व्यक्तियों को license के लिए licensing unit को अप्लाई करना होगा| गेमिंग कैफे का लाइसेंस public entertainment और पब्लिक एंटरटेनमेंट के प्रदर्शन संशोधन 1991 के लिए Licensing और कंट्रोल स्थानों के नियमों के तहत प्रदान किया जाता है|

गेम कैफे को चालू करने के लिए आपको NOC, गेम पार्लर की चारों तरफ से खींची गई फोटो, Competent Committee के द्वारा Approved साइट प्लान, प्रूफ आफ ओनरशिप, पासपोर्ट साइज फोटो, रहने का एड्रेस, ₹10 के एफिडेविट स्टैंप पेपर की आवश्यकता पड़ेगी|

Phone:- 7838392800
Email:- info@corpbiz.io

Want to know more about #Corpbiz​?
Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help.

Website:
Facebook:
Twitter:
Instagram:
LinkedIn:

Comments (0)
Add Comment